डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने श्री दरबार साहिब, अमृतसर के प्रवेश द्वार पर सेवा कर रहे वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमले को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
आज यहां जारी प्रेस बयान में स संधवां ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि गुरु घर (Guru Ghar) में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है और गुरु घर का सम्मान सर्वोपरि है।
कड़ी निंदा की
उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। संधवां ने कहा कि पंजाब पुलिस इस पवित्र स्थान पर हमले को रोकने के लिए की गई सतर्क कार्रवाई के लिए प्रशंसा की पात्र है।