डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: Sukhbir Badal shot- पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Badal) पर बुधवार को गोली मारने की कोशिश की गई है। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर ड्यूटी कर रहे हैं, इसी दौरान उन पर फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसमें सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। व्यक्ति हाथ में पिस्तौल लेकर भागता हुआ सुखबीर बादल की तरफ गया और उसने फायरिंग कर दी। तभी वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पिस्तौल छीन ली। सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेरा हुआ है।
दल खालसा के सदस्य ने मारी गोली
फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान गुरादसपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य है। बादल सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए पहुंचे थे। वे बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उन पर हमला हुआ।
आपको बता दें कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर राम रहीम मामले में 5 सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई थी। इस मामले में 30 अगस्त 2024 को सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त ने ‘तनखैया’ (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था।