डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) में तैनात एक अफसर के खिलाफ करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगा है। आरोप है कि उक्त अफसर ने पंजाब (Punjab) और विदेश (Canada) में अपने रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बना डाली है। शिकायत के बाद स्टेट विजीलैंस के एसपी दिग्विजय कपिल ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
आरटीआईआई (RTI) एक्टिविस्ट करनप्रीत सिंह अरोड़ा ने स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी तेजबीर सिंह और स्टेट विजीलैंस को शिकायत दी है कि अमृतसर (Amritsar) नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में तैनात एक अफसर अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है। यही नहीं इस अफसर की बेनामी संपत्ति इसके रिश्तेदारों के नाम विदेशों में भी है।
अफसर का रियल एस्टेट बिजनेस
आरोप है कि अमृतसर-जालंधर नेशनल हाईवे पर जंडियाला गुरु के पास कामर्शियल कांप्लैक्स व कालोनी और अमृतसर एयरपोर्ट के पास कालोनी में करोड़ों रुपए उक्त अफसर ने निवेश किए हैं। उक्त अफसर ने करोड़ों रुपए अपने रिश्तेदारों के नाम पर इन कालोनियों और रियल एस्टेट बिजनेस में लगाया है।
करणप्रीत सिंह अरोड़ा की शिकायत के बाद स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी जांच विभागीय विजीलैंस को सौंप दी है। वहीं स्टेट विजीलैंस ने इसकी जांच सुपरिंटैंडेंट आफ पुलिस (SP) दिग्विजय कपिल को सौंपी है। इस पूरे मामले की दोतरफा जांच शुरू होने से उक्त अफसर घबराया हुआ है।
शिकायतकर्ता को धमकी
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि उक्त अफसर अब उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है। करणप्रीत ने बताया कि शिकायत वापस नहीं लेंगे, क्योंकि उक्त अफसर ने राज्य की भगवंत मान सरकार को करोड़ों रुपए का भी चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि उक्त अफसर की चल अचल संपत्तियों समेत कार्यप्रणाली की जांच होनी चाहिए।