Punjab News: पंजाब में पेट्रोल पंप डीलरों ने की वाहन चालकों से अपील, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
Petrol-Diesel Price
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब के सदस्यों ने वाहन चालकों को सावधान रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून के तहत अब पेट्रोल (Petrol) में इथेनॉल (Ethanol) की मात्रा बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दी गई है, जिसके कारण गाड़ियों विशेष कर दो पहिया वाहनों के इंजन में तकनीकी खराबी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

प्रेस वार्ता दौरान पत्रकारों को संबोधन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनजीत सिंह, प्रधान परमजीत सिंह दवा ने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोल में पहले 10 इथेनॉल मिलाया जाता था जबकि एक दसंबर से पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा को बढ़ाकर 20 फ़ीसदी तक कर दिया गया है।

vehicles
vehicles

उन्होंने बताया कि इथेनॉल पानी के टच में आते ही वाहन की टंकी में पड़े सारे पेट्रोल को पानी बना सकता है ऐसे में प्रत्येक वाहन चालक एवं मोटर वर्कशॉप के संचालक को वाहन की सर्विस और वॉशिंग के दौरान विशेष सावधानियां अपनाने की जरूरत है कि इस दौरान कहीं गलती से भी दो पहिया वाहन की पेट्रोल टंकी में पानी की एक बंद भी ना चली जाए।

कोई कसूर नहीं

एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा एवं लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह गांधी ने कहां की आमतौर पर किसी वाहन में तकनीकी खराबी आने पर जब वाहन चालक मैकेनिक के पास जाता है तो वह सबसे पहले चालक को यह बात पूछता है कि वाहन में पेट्रोल कौन से पंप से डलवाया है और वाहन की टंकी में पानी आने की सूरत में वाहन चालक पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

जबकि इस मामले में किसी भी पेट्रोल पंप डिलीवर का कोई कसूर नहीं होता है उन्होंने कहा हम अपने ग्राहको को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है उन्होंने कहा कोई भी व्यापार ग्रह की आमद के बिना नहीं चल सकता है और हमारा अपने ग्राहकों के साथ नाखून मांस के समान गहरा रिश्ता सदा मजबूत रहे इसलिए ग्राहकों को इस गंभीर मामले पर सावधानियां अपने की जरूरत है।

Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel

ये रहें उपस्थित

इस मौके पर एसोसिएशन के मोंटी सहगल, अशोक जैन, राजीव बांगिया, राज कुमार शर्मा, बॉबी छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित रहे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *