डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी। Punjab News: राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) ने आज संसद में कैंसर से होने वाली मौतों का मुद्दा गंभीरता से उठाया और भारत सरकार से कैंसर (Cancer) पीड़ितों को मुफ्त इलाज देने की मांग की। संत सीचेवाल ने कहा कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा है और मेहनती लोगों इसका इलाज करवाने में असमर्थ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
संत सीचेवाल (Sant Seechewal) ने पुरजोर मांग की है कि कैंसर पीड़ितों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाना चाहिए। उन्होंने सदन का ध्यान इस ओर दिलाया कि पंजाब (Punjab) में प्रतिदिन 105 लोग कैंसर से मर रहे हैं।
भारत में कैंसर तेजी से फैल रहा
संत सीचेवाल ने कहा कि भारत में इस समय कैंसर तेजी से फैल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तहत राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में 1.4 मिलियन से अधिक नए मामले सामने आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में हर दिन 4109 लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं।
संत सीचेवाल ने कहा कि यह आंकड़ा एक चिंताजनक प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है क्योंकि हर साल कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पंजाब जिसे देश का खरक भुजा भी कहा जाता है, पंजाब के जवान और किसान देश की रक्षा और विकास में बहुत योगदान दे रहे हैं। इस स्वस्थ राज्य पंजाब में भी कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 105 तक पहुंच गई है, जो बहुत चिंता का विषय है।
महिलाओं में स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा
संत सीचेवाल ने कहा कि फेफड़ों का कैंसर पुरुषों में सबसे आम होता जा रहा है, जबकि महिलाओं में स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। कैंसर अब छोटे बच्चों, जानवरों और यहां तक कि पक्षियों की जान भी ले रहा है। कैंसर की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद तो दी जा रही है, लेकिन वह बहुत कम है।
2022 में करीब 9 लाख लोगों की मौत
इलाज के अभाव या पैसे के अभाव में मरीज की मौत स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। देश की आत्मा गांवों में बसती है और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियां ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रही हैं। साल 2021 में करीब 7 लाख 90 हजार और साल 2022 में करीब 9 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई।