Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान

Mansi Jaiswal
6 Min Read
CM inaugurates 'Nishan-e-Inqlab' Plaza

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने आज कहा कि ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाज़ा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह (Bhagat Singh) के जीवन और दर्शन को फैलाकर युवाओं को देश की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

यहां एयरपोर्ट रोड पर 5 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाज़ा, जहां शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित है, को जनता को समर्पित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि इस महान शहीद को सिर्फ उनके शहीदी दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (28 सितंबर) पर ही याद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि हर पल याद किया जाना चाहिए।

देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी

उन्होंने कहा कि यह प्लाज़ा हमारी युवा पीढ़ियों को महान शहीद के नक्शे-कदमों पर चलने और देश की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा। भगवंत मान ने आशा व्यक्त की कि यह प्लाज़ा इस महान शहीद के योगदान से अवगत कराकर देश-विदेश से आने वाले मुसाफिरों के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।

मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में से किसी ने भी इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने की कोशिश नहीं की, लेकिन पदभार संभालने के बाद उनकी सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डे, विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों का नाम रखना उनकी गौरवशाली विरासत को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

CM inaugurates 'Nishan-e-Inqlab' Plaza
CM inaugurates ‘Nishan-e-Inqlab’ Plaza

छोटी उम्र में बलिदान दिया

मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि महान देशभक्तों के सपनों के अनुरूप पंजाब की तरक्की और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश सरकार के ठोस प्रयासों से पंजाब जल्द ही देश भर में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।

मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह के हर सपने को साकार करने और सद्भावना व बराबरी वाले समाज की सृष्टि करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के युवा नायक ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए छोटी उम्र में ही अपना बलिदान दे दिया था। भगवंत सिंह मान ने अफसोस जताया कि पिछली सरकारों ने 70 सालों के दौरान शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जैसे महान शहीदों के सपनों को आंखों से ओझल कर दिया।

सपने पूरे किए जा सकें

मुख्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य का कोई भी युवा रोजगार की तलाश में विदेश न जाए ताकि शहीद भगत सिंह के सपने पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी तरीके से युवाओं को लगभग 50,000 नौकरियां दी हैं और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में वतन वापसी (रिवर्स माइग्रेशन) का आगाज कर दिया है।

मुख्य मंत्री ने कहा, “जिस उम्र में युवा अपने माता-पिता से तोहफे की मांग करते हैं, शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों से अपनी मातृभूमि की आजादी की मांग की थी।” भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह पढ़े-लिखे नेता थे, जो हमेशा लोगों की भलाई के लिए चिंतित रहते थे।

मातृभूमि की खातिर प्राण न्यौछावर किए

मुख्य मंत्री ने कहा कि शहीद-ए-आज़म के सपने अभी भी अधूरे हैं क्योंकि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबी ने अभी भी पैर पसारे हुए हैं। उन्होंने भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए लोगों को जाति-पाति, फिर्काप्रस्ती और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठने का आह्वान किया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह शहीद भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृभूमि की खातिर अपनी प्राण न्यौछावर किए थे।

मुख्य मंत्री ने युवाओं को शहीद भगत सिंह के सपनों का देश सृजन करने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हमें सभी को अथक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की पुरातन शान बहाल करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महान शहीद सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमें उनके नक्शे कदमों पर चलना चाहिए।

भगत सिंह के नक्शे कदमों पर चलकर…

मुख्य मंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह की महान कुर्बानी युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने के अलावा भ्रष्टाचार और गरीबी मुक्त भारत का सपना भी देखा था। भगवंत सिंह मान ने युवाओं को प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि वे शहीद भगत सिंह के नक्शे कदमों पर चलकर राज्य की सेवा करेंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
ED Raid: ED का बड़ा एक्शन, पंजाब समेत कई जगह पर छापेमारी; लग्जरी गाड़ियां समेत कैश पकड़ा Donald Trump: अमेरिका से भगाए जाएंगे अवैध प्रवासी, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान, पंजाब से डंक... Daily Horoscope: बिजनेस में होगा फायदा, प्यार में आएगी परेशानी, कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग Aaj Ka Panchang: आज करें हनुमान जी की पूजा, सभी दुख होंगे दूर, जाने आज का पंचांग Donald Trump: अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता खत्म, पिछली सरकार के 78 फैसले रद्द, राष्ट्रपति... Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर से रचाई शादी, चाचा ने खोला राज Punjab News: पंजाब राज भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पंजाब और कज़ाकिस्तान के संबंधों को किया म... Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर का बड़ा एक्शन, 4.50 करोड़ के प्रस्ताव पर रोक, कहा- प्रोजैक्ट... Punjab News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर DGP पंजाब ने पुलिस गश्त में तेजी लाने के दिए आदेश Punjab News: फिरोजपुर में भारत-पाक बार्डर पर मिले शव को लेकर बड़ा खुलासा