डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज बैडमिंटन (पुरुष और महिला), क्रिकेट (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष और महिला) और कबड्डी (पुरुष और महिला) टूर्नामेंट 3 से 10 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के विभिन्न मैदानों और स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इसी तरह टेबल टेनिस (Table Tennis) (पुरुष और महिला) टूर्नामेंट 16 से 20 दिसंबर 2024 तक नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित किया जाएगा।
ट्रायल 10 दिसंबर से
पंजाब की सभी टीमों के लिए ट्रायल 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे होंगे। बैडमिंटन (पुरुष और महिला) के ट्रायल दोआबा कॉलेज बैडमिंटन हॉल, जालंधर में, क्रिकेट (पुरुष) के ट्रायल पीसीए स्टेडियम, मोहाली के प्रैक्टिस ग्राउंड में, बास्केटबॉल (पुरुष और महिला) के ट्रायल गुरु नानक स्टेडियम, लुधियाना में और कबड्डी (पुरुष और महिला) एवं टेबल टेनिस (पुरुष और महिला) के ट्रायल पोलो ग्राउंड, पटियाला में आयोजित किए जाएंगे।
खेल विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाओं/अर्धसैनिक संस्थाओं/केंद्रीय पुलिस बल/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त निकाय/उपक्रम/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और केंद्र सरकार द्वारा संचालित बैंकों के कर्मचारी भाग ले सकते हैं।
इनको भाग लेने की अनुमति नहीं
हालांकि, संविदा/दिहाड़ी मजदूर, कार्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी, और नए भर्ती कर्मचारी, जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में कार्यरत हैं, को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
सरकारी विभागों के नियमित कर्मचारी अपने विभागों से एनओसी प्राप्त करने के बाद ही टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। टूर्नामेंट में आने-जाने, रहने और खाने-पीने का खर्च खिलाड़ियों को स्वयं वहन करना होगा।