Sukhbir Badal: सुखबीर बादल पर फायरिंग के बाद पंजाब की राजनीति गरमाई, अकाली-भाजपा और कांग्रेस ने AAP को घेरा

Daily Samvad
9 Min Read
Sukhbir Badal

डेली संवाद, चंडीगढ़। Sukhbir Badal: पंजाब (Punjab) के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) पर बुधवार को गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के गेट पर जानलेवा हमला किया गया। हमलवार ने पिस्तौल से सुखबीर (Sukhbir) पर फायरिंग की। गोली दीवार पर लगी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इस बीच विपक्ष ने इस मामले में पंजाब सरकार (Punjab Government) को घेरना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा- जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आई है, पंजाब में कोई कानून नहीं बचा है। पंजाब को जेलों से चलाया जा रहा है। जेलों से गैंगस्टर राज कर रहे हैं। सिरसा ने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है।

Manjinder Singh Sirsa
Manjinder Singh Sirsa

पंजाब में जेलों और बंदूकों का राज

जेड प्लस (Z Plus) सुरक्षा होने के बावजूद भी पंजाब में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सिरसा ने कहा कि भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है। पंजाब में जेलों और बंदूकों का राज है। आज कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। यहां बड़े-बड़े लोगों की हत्या हो रही है। आज पूरा देश देख रहा है कि पंजाब किस कगार पर खड़ा है।

आतंकी किसी के सगे नहीं- बिट्टू

भाजपा नेता और केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने सुखबीर बादल पर हुई फायरिंग की निंदा की। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल परमात्मा के द्वार पर सेवादार के रूप में खड़े थे इसी कारण उनका बचाव हो गया। बिट्टू ने कहा कि दूसरी बात यह है कि मेरी लड़ाई हमेशा इस बात की रही है कि ये आतंकी कभी किसी के सगे नहीं हुए।

ravneet singh bittu
ravneet singh bittu

बिट्टू ने कहा कि आतंकी किसी को भी डस सकते हैं। ये वही नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) है जिसने सबसे बड़ी सुंरग बुड़ैल जेल चंडीगढ़ (Burail Jail Chandigarh) में बनी तो जिसमें हवारा, तारा, ब्योरा जो भी थे उन्हें भगाने वाले नारायण सिंह चौड़ा था। दीवार के साथ गाड़ी लगाकर आतंकियों को भगा कर ले जाने वाला यही चौड़ा था। चौड़ा ने ही सुरंग बनाई थी।

उन्होंने कहा कि जब मैं 2009 में श्री आनंदपुर साहिब से सांसद था तो यही चौड़ा बारुद से भरी ऐंबैस्डर कार लेकर घूमता था। पंजाब के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को मुबारकबाद है, जिन्होंने इस आतंकी को पकड़ लिया। लेकिन विदेशों से बड़े-बड़े वकील आकर इनका केस लड़कर इन्हें छुड़वा लेते है। कोर्ट से ये आतंकी बच जाते हैं।

Partap Singh Bajwa
Partap Singh Bajwa

बाजवा ने की हमले की निंदा

कांग्रेस के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता विधायक प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने कहा कि श्री दरबार साहिब, अमृतसर (Amritsar) के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर हुआ हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इस तरह की हिंसा की घटनाओं के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है।

Amrinder-singh-raja-warring
Amrinder-singh-raja-warring

कानून व्यवस्था को यकीनी बनाए सरकार- राजा वड़िंग

कांग्रेस नेता व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Wedding) ने कहा है कि सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पंजाब सरकार से अपील है कि इस हमले की साजिश के पीछे जो कोई भी व्यक्ति हो उस पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। बेशक पार्टी लेवल पर हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन सुखबीर सिंह बादल भी किसी का बेटा है किसी का पति है और किसी का पिता है।

वड़िंग ने कहा कि क्या नजर इस बात की बनाई थी कि वह कब गोली चलाएगा। इस तरह के व्यक्ति को पहले ही उठा लेना चाहिए था। क्या पुलिस इस बात का इंतजार कर रही थी कि गोली सुखबीर बादल की छाती पर लगे। यदि नेताओं और जेड प्लस सुरक्षा वालों के ये हालात हैं तो आम लोगों के क्या हालात हैं।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

CM मान ने लिखा- बदनाम करने की हुई साज़िश

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया में लिखा – पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की।

मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।

आप सरकार में आंतकी सिर उठा रहे- सुनील जाखड़

भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते है। कोई भी सिख इस तरह की डरपोक और घटीया हरकत नहीं कर सकता। हमला करने वाला किसी भी वेशभूषा में हो लेकिन मैं उसे सच्चा सिख नहीं समझता। क्योंकि जिस समय सुखबीर पर हमला हुआ वह तनखैया करार थे और गुरु घर में सेवा कर रहे थे।

Sunil-Jakhar
Sunil-Jakhar

वाहेगुरु की सुखबीर बादल और बाकी लोगों पर मेहर थी तभी बचाव हो गया। सुखबीर सिंह के साथ खड़े सुरक्षा अधिकारी जसबीर सिंह ने बहादुरी से उनका बचाव किया। उनकी सराहना करते है। जिस कारण हमलावर को काबू किया जा सका। पंजाब सरकार की शह पर गैंगस्टर और आंतकवादियों ने सिर उठाए है।

पंजाब पुलिस की बहादुरी से टला हादसा- अमन अरोड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल पर जो हमला हुआ निंदनीय है। मैं आज पंजाब के पुलिस विभाग और उन मुलाजिमों की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने सुखबीर पर हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ा है। इस तरह के लोग पंजाब का माहोल खराब करना चाहते है।

किसी भी व्यक्ति को पंजाब की अमन शांति भंग करने का अधिकार नहीं है। जो कोई भी अमन शांति में विघन डालेगा उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। नारायण सिंह चौड़ा वह व्यक्ति है जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज है। नारायण सिंह पर पहले से पुलिस की नजर थी।

aman arora
aman arora

200 से अधिक पुलिस मुलाजिम सिविल ड्रेस में तैनात

200 से अधिक पुलिस मुलाजिम सिविल ड्रेस में तैनात था। श्री दरबार साहिब वह जगह है जहां न तो किसी संगत की चैकिंग की जा सकती है और न ही वर्दी में पुलिस मुलाजिम तैनात हो सकते है। इस व्यक्ति को पहले नोटिस किया फिर उसका पिछा किया। जब उसने कोई हरकत की तो तुरंत काबू कर लिया गया।

श्री दरबार साहिब में किसी को जाने से रोका नहीं जा सकता। यदि इस व्यक्ति को पुलिस बाहर ही रोकती तो यह इस बात का प्रचार किया जाना था कि पुलिस ने संगत को रोक लिया। पवित्र स्थान पर जाने से किसी को रोका नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सख्त आदेश है कि माहौल खराब करने वाले पर नजर रख कर तुरंत कार्रवाई की जाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला