Canada News: कनाडा सरकार का बड़ा एक्शन, 5 मिलियन लोगों को छोड़ना होगा Canada, सैकड़ों VISA एक्सपायर, पंजाबियों पर पड़ेगा बड़ा असर

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

डेली संवाद, जालंधर। Canada News: Canada Immigration से जुड़ी बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि कनाडा (Canada) से करीब 5 मिलियन लीगल माइग्रेंट (Legal Migrant) को देश छोड़कर वापस जाना होगा और कारण है वीजा की एक्सपायरी (Visa) डेट। दरअसल, 2025 तक मिलियन की संख्या मि लोगों के परमिट एक्सपायर हो जाएंगे और उन्हें ना चाहते हुए भी, लीगल होते हुए भी कनाडा (Canada) छोड़ के जाना होगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

लेकिन यहाँ सवाल ये है की क्या हर एक इंसान जिसका परमिट (Canada Work Permit) एक्सपायर हो रहा है उन सभी को वापिस जाना पड़ेगा? क्या किसी को भी एक्सटेंशन नहीं देगी कनाडा सरकार? इन सभी सवालों के जवाब यहां मिलेंगे आपको।

अपनी मर्ज़ी से वापिस चले जाएं

कनाडा में अस्थायी परमिट पर करीब 5 मिलियन लोगों के परमिट 2025 में एक्सपायर हो जाएंगे और कनाडा ये उम्मीद कर रहा ही की ऐसे लोग अपनी मर्ज़ी से आराम से देश से वापिस चले जाएंगे। कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर (Marc Miller) ने कहा की ऐसे कई तरीके है जिससे लोग देश छोड़ते है।

ज्यादातर लोगों से यही उम्मीद की जाती है वे अपना परमिट एक्सपायर होते ही खुद-ब-खुद देश से चले जाएं। कनाडा के Conservative MP टॉम कमीक (Tom Kmiec) ने मार्क मिलर से सवाल पूछा और कहा सरकार कैसे ये पक्का (Insure) करेंगी की जिसका परमिट एक्सपायर हो गया है वो सभी अपने मर्ज़ी से देश छोड़ के वापिस चले जाए।

2025 में एक्सपायर

इसके जवाब में मार्क मिलर ने कहा की जो भी ओवर स्टे करेगा उन पर CBSA यानि की Canadian Border Service Agencies इमीग्रेशन के लॉ के तहत कार्यवाही करेगा। साथ ही टॉम कमीक ने उन 7,66,000 स्टूडेंट्स को भी conserace किया जिनका स्टडी परमिट 2025 में एक्सपायर होने वाला है।

इस पर मार्क ने कहा की कई स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट के लिए अप्लाई करेंगे वहीं कई छात्र होने सस्टडी परमिट को रीन्यू भी करवाएंगे जिससे वो ज्यादा समय तक कनाडा में रह पाए।

Canada-Immigrants

इमीग्रेशन प्रोसेस में किए जाने वाले बदलाव

2025 में केवल 3,95,000 लोगों को कनाडा में PR दिया जायेगा।

2026 तक टेम्पररी फॉर्नर वर्कर की संख्या को 40% कम करने का प्लान है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट की 10% संख्या को भी कम करने का टुड्रो सरकार का प्लान है।

हालांकि कनाडा सरकार का कहना है की उनकी पूरी पूरी कोशिश होगी की कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी रूप से वह पर न रहें यानि की जिसका परमिट एक्सपायर हो जाये वो ओवर स्टे ना करें।

ਕਿਸਨੇ ਕੀਤਾ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ 'ਤੇ ਜਾਨਲੇਵਾ ਹਮਲਾ? ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦਾ ਵੱਡਾ ਖੁਲਾਸਾ, ਦੇਖੋ | Daily Samvad Punjabi









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *