डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भारतीय नौसेना के योगदान और बलिदानों का सम्मान करने के लिए, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल (St. Soldier Divine Public School), अर्जुन नगर में सुबह की सभा में भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया गया, जहां चौथी कक्षा की छात्रा गुरनूर ने इस दिन पर भाषण दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उसके बाद 9वीं कक्षा की छात्रों (Students) ने भारतीय नौसेना को सलाम करने के लिए जय भारती गीत गाया। इतना ही नहीं, कला अवधि में, चौथी कक्षा के छात्रों ने भारतीय नौसेना के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पानी में नाव चलाई।
भारतीय नौसेना का महत्व बताया
प्रिंसिपल श्रीमती मंगला शर्मा ने सभा को संबोधित किया और उन्हें भारतीय नौसेना का महत्व बताया। इस गतिविधि पर समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना की और भारतीय नौसेना और उसके सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।