डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में बुधवार सुबह जहां पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई, वहीं अब अमृतसर (Amritsar) में मजीठा (Majitha) में थाने के अंदर बम से हमला किया गया है। पुलिस थाने पर हैंडग्रेनेड से हमला किया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट से थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया है। हालांकि अभी इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की गई है। धमाके की सूचना मिलते ही मजीठा के DSP जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंच गए। घटना के वक्त थाने में कई मुलाजिम मौजूद थे। घटना में किसी तरह का नुकसान हुआ या नहीं, यह जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस जांच कर रही
मामले की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, अमृतसर रूरल पुलिस के SSP चरणजीत सिंह ने कहा कि धमाके की आवाज आई है। पुलिस जांच कर रही है।
इससे पहले बुधवार सुबह ही अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को मारने की कोशिश की गई थी। इसके बाद से पूरे पंजाब में पुलिस हाईअलर्ट है।