डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में गोलियां (Firing) चलने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमृतसर (Amritsar) में एक बार फिर फायरिंग हुई है। देर रात हुई इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
घटना के बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयानों पर विचार करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

बेटे को गोली मार दी
मृतक की पहचान मकबूलपुरा गली नंबर 6 निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा रात को घर के बाहर था। इसी दौरान कार में सवार होकर 4-5 युवक आए और उसके बेटे को गोली मार दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि गुरप्रीत का पिछले 4 दिनों से इलाके के कुछ युवकों से झगड़ा चल रहा था। उनके बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। गुरप्रीत को 4 गोलियां लगी हैं। गुरप्रीत शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं।

7 लोगों पर मामला दर्ज
एसएचओ मकबूलपुरा हरप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। युवक की पुरानी रंजिश चल रही थी। परिवार ने अभी सचिन, रॉनी, बबलू खतरी और कुछ अज्ञात की जानकारी दी है। शुरुआती जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।


