डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब (Punjab) वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। हवाई यात्रा करने के चाहवान पंजाबियों के लिए अहम खबर है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
दरअसल, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Air India ने 27 दिसंबर 2024 से अमृतसर (Amritsar) से बैंकॉक और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। उक्त सेवाएं हफ्ते में 4 दिन उपलब्ध रहेंगी। देखें Schedule

अमृतसर-बैंकॉक सेवा (सप्ताह में 4 दिन)
अमृतसर से बैंकॉक- सुबह 10:40 बजे – शाम 5:00 बजे (फ्लाइट IX168)
बैंकॉक से अमृतसर- शाम 6:00 बजे – रात 9:30 बजे (फ्लाइट IX167)
अमृतसर-बेंगलुरु सेवा (सप्ताह में 4 दिन)
बेंगलुरु से अमृतसर- सुबह 5:55 बजे – सुबह 9:20 बजे (फ्लाइट IX1975)
अमृतसर से बेंगलुरु- रात 11:30 बजे – सुबह 2:45 बजे (फ्लाइट IX1976)






