डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पटियाला (Patiala) के नाभा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब 25 साल की लड़की की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
हत्या देर रात हुई, जिसके बाद पुलिस (Police) ने सुबह शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हत्या की शिकार लड़की का नाम अनु है, जिसकी उम्र 25 साल है और वह प्राइवेट नौकरी (Job) करती थी।
रिश्तेदार के घर गई थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, लड़की अपनी मां के साथ रहती थी। बुधवार रात वह किसी रिश्तेदार के घर गई थी। उसी दौरान यह हत्या हुई। इस मौके पर नाभा कोतवाली के SHO जसविंदर सिंह खोखर ने कहा कि हमें देर रात पता चला कि लड़की अनु की किसी ने हत्या कर दी है।
हम मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि मृतक लड़की की मां अरुणा देवी का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण लड़की की हत्या की गई, हम उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।