डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके (Jalandhar Central) के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने शुक्रवार को वार्ड-20 के कमल विहार (Kamal Vihar) में सड़क निर्माण के कामों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड-20 के प्रभारी दीनानाथ प्रधान (Dinanath Pradhan) की मेहनत से आपके इलाके में विकास काम शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने सड़क निर्माण काम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इलाके में कोई भी सड़क कच्ची और खराब नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीनानाथ प्रधान आप लोगों की कई साल से सेवा कर रहे हैं, उनकी मेहनत से आज इस इलाके की सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है।
कोई भी परेशानी आने नहीं दी जाएगी – MLA
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार लगातार विकास कामों को करवा रही है। उन्होंने कहा कि सैंट्रल हलके में पानी, सीवरेज, सड़क, लाइट समेत कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।
उधर, दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि वार्ड-20 को शहर का सबसे सुंदर और बेहतर एरिया बनाने के लिए दिनरात काम किया जा रहा है। उन्होंने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले 70 साल से जो काम कोई भी विधायक नहीं कर सका, उसे विधायक रमन अरोड़ा ने महज दो साल में कर दिखाया।
विकास कामों की झड़ी लगाएंगे – दीनानाथ
दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि वार्ड-20 के कमल विहार समेत अन्य सड़कों के लिए 45 लाख रुपए पास करवाए गए हैं। जिससे इलाके की सभी सड़कें बनेंगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से चुनाव का समय आ गया है, वार्ड की जनता हमारे हाथों को मजबूत करे, जिससे आने वाले पांच साल में विकास कामों की झड़ी लगाई जा सके।