डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Municipal Corporation Election: Nagar Nigam Chunav in Punjab – पंजाब के पांच नगर निगमों (Municipal Corporation) और 43 नगर कौंसिलों के चुनाव के लिए कल यानि शनिवार को इलैक्शन शैड्यूल (Election Schedule) जारी हो सकता है। इलैक्शन के लिए सरकार तैयार है, कल राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अपनी तरफ से राज्य चुनाव आयोग को चुनाव करवाने के लिए संभावित शैड्यूल भेजा है। जिससे राज्य चुनाव आयोग तैयारी का जायजा लेकर कल शाम तक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इलैक्शन शैड्यूल घोषित करते ही कोड आफ कंडक्ट (Code of Conduct) लागू हो जाएगा।
14 दिन का होगा इलैक्शन शैड्यूल
जानकारी के मुताबिक इलैक्शन शैड्यूल (Election Schedule) 14 दिन का होगा। इसी 14 दिन में नामांकन प्रक्रिया से लेकर नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन पत्रों की वापसी समेत मतदान की तारीख होगी। सूत्र बता रहे हैं कि 20 या 21 दिसंबर को मतदान करवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि पिछले दो साल से नगर निगम चुनाव टलता आ रहा है। नगगर निगम और नगर कौंसिल के इलैक्शन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार नगर निगम का चुनाव करवाने को तैयार है।
अकाली दल लड़ेगा निगम चुनाव
उधर, अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा (Daljeet Singh Cheema) ने कहा है कि अकाली दल (Akali Dal) नगर निगम चुनाव लड़ेगा। इसके लिए पार्टी की आज कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि अकाली दल सभी नगर निगम और नगर कौंसिल में चुनाव लड़ेगा।
आपको बता दें कि पिछले महीने पंजाब की चार विधानसभा के उप चुनाव को अकाली दल नहीं लड़ा था। अब अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा इस्तीफा देने और उन पर जानलेवा हमले के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद अकाली दल चुनाव न लड़े, लेकिन चीमा ने साफ कहा है कि अकाली दल चुनाव लड़ेगा।