Power Cut: पंजाब में कल इस इलाके बंद रहेगी बिजली, ये एरिया होंगे प्रभावित

Mansi Jaiswal
1 Min Read
Power Cut

डेली संवाद, अमृतसर। Power Cut in Punjab: पंजाब (Punjab) में बिजली संबंधी कामों को लेकर आए दिन बिजली कट (Power Cut) लग रहे हैं। इसी क्रम में अमृतसर (Amritsar) में कल बिजली कट लगने जा रहा है। पीएसपीसीएल (PSPCL) के इंजीनिय़रों ने बिजली कट की पूरी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस बारे जानकारी देते पावरकॉम (Powercom) हुसैनपुरा सब डिवीजन के जेई अरुण शर्मा व एसडीओ साहिब सिंह ने बताया कि कुछ मुरम्मत कार्यों के कारण कल 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

electricity
electricity

इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

इंजीनियरों के मुताबिक 66 केवी हॉल गेट से चलते 11 के वी फीडर रामबाग पर बिजली बंद रखी जाएगी, जिसके चलते पिंक प्लाजा, चित्रा टॉकीज़ रोड, रामबाग, रविदास रोड और कटड़ा बग्घियां आदि इलाके प्रभावित होंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *