डेली संवाद, अमृतसर। Power Cut in Punjab: पंजाब (Punjab) में बिजली संबंधी कामों को लेकर आए दिन बिजली कट (Power Cut) लग रहे हैं। इसी क्रम में अमृतसर (Amritsar) में कल बिजली कट लगने जा रहा है। पीएसपीसीएल (PSPCL) के इंजीनिय़रों ने बिजली कट की पूरी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस बारे जानकारी देते पावरकॉम (Powercom) हुसैनपुरा सब डिवीजन के जेई अरुण शर्मा व एसडीओ साहिब सिंह ने बताया कि कुछ मुरम्मत कार्यों के कारण कल 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
इंजीनियरों के मुताबिक 66 केवी हॉल गेट से चलते 11 के वी फीडर रामबाग पर बिजली बंद रखी जाएगी, जिसके चलते पिंक प्लाजा, चित्रा टॉकीज़ रोड, रामबाग, रविदास रोड और कटड़ा बग्घियां आदि इलाके प्रभावित होंगे।