Punjab News: पंजाब के नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कई घायल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Accident In Khanna

डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में हरियाणा रोडवेज की एक बस (Bus) भी चपेट में आ गई। इसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। तीन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

SSF की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया और सड़क साफ करवाई। घायलों की पहचान बस चालक तोखराज निवासी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), कंडक्टर सतीश निवासी झज्जर (हरियाणा) और संदीप निवासी यूपी के रूप में हुई है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे की लाइटें काफी समय से बंद हैं। इस कारण भी हादसे हो रहे हैं।

Accident In Khanna
Accident In Khanna

ऐसे हुआ हादसा

हादसे में घायल कैंटर चालक संदीप ने बताया कि उसके आगे सब्जी से भरा कैंटर जा रहा था। अचानक कैंटर चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसका कैंटर उसके पीछे फंस गया। तभी पीछे से एक बस व अन्य वाहन आकर टकरा गए। संभव है कि आगे चल रहे कैंटर के आगे कोई आवारा पशु आ गया हो या उसे नींद आ गई हो।

इसलिए उसने ब्रेक लगाए। हादसे के समय नेशनल हाईवे की लाइटें भी बंद थीं। एसएसएफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे के लोगों को कई बार लाइटें जलाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

highway
highway

लाइटें काफी समय से बंद

खन्ना में अमृतसर-दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, जहां कोहरे का मौसम शुरू हो रहा है और नेशनल हाईवे की लाइटें काफी समय से काम नहीं कर रही हैं। जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं।

आज सुबह भी खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक 5 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए और 5 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और सड़क को साफ करवाया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली Punjab News: रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में होगा शुरू- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. Punjab News: राज्यपाल ने राज्य से नशे के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के बजट से खुलेंगे शहर के विकास के नए रास्ते- मोहिंदर भगत