डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: रोटरी क्लब आफ जालंधर (Jalandhar) द्वारा जालंधर के एक स्थानीय होटल में बैठक की गई। बैठक में रोटरी क्लब जालंधर जिला 3361 के प्रधान रोटेरियन जतिंदर जयसवाल, सचिव धान्या नायर तथा प्रोजैक्ट डारेक्टर बीके मैनी, कौषाध्यक्ष कमल गुप्ता तथा को डारेक्टर सूखविंंदर सिंह ने क्लब के कार्यों संबंधी विचार किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) पहुंचे। रोटेरियन बीके मैनी ने रोटरी क्लब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सबसे पुराना क्लब है इसकी स्थापना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने हेतु 1951 में स्थापना की गई थी।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/Mohinder-Bhagat-AAP-Jalandhar-West.jpg)
ये रहें उपस्थित
इस मौके मोहिंदर भगत ने रोटरी क्लब आफ जालंधर का द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनहित में निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य भगवान की पूजा के बराबर होते हैं। उन्होंने सरकारी फंड से रोटरी क्लब आफ जालंधर को दो लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।
सचिव धान्या नायर ने रोटरी द्वारा किए गए प्रोजेक्ट्स तथा आगे चलने वाले प्रोजेक्ट्स की विस्तारपूर्वक आने जानकारी दी।
रोटरी क्लब आफ जालंधर के सभी पदाधिकारियों द्वारा मोहिंदर भगत को केबिनेट मंत्री पंजाब बनने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रोटेरियन प्रधान जतिंदर जयसवाल,धान्या नायर, बीके मैनी, डॉ पवन गुप्ता, सुभाष सूद, सुरिंदर सेठ, सुखविंदर सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)