Punjab News: पंजाब में बारात लेकर पहुंचा NRI दूल्हा, दुल्हन गायब; मामला कर देगा हैरान

Mansi Jaiswal
5 Min Read
NRI Groom Return Without Bride Punjab Moga

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब के मोगा (Moga) से एक अजब-गजब मामला सामने आया। जिसमें एक लड़के को इंस्टाग्रम (Instagram) पर एक लड़की से प्यार हो जाता है। दरअसल, पंजाब में एक NRI दूल्हा बारात लेकर मोगा जिले में तो आया, लेकिन उसे वहां दुल्हन ही नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

यहां तक कि दूल्हे को शहर में वह मैरिज पैलेस भी नहीं मिला, जहां उसे बारात लेकर बुलाया गया था। उसने दुल्हन को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद दूल्हे को बैरंग ही लौटना पड़ा। परिजनों के मुताबिक दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। इसके बाद दूल्हे ने थाना साउथ सिटी में मामला दर्ज कराया। फिलहाल, पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों को ढूंढ रही है।

Victim groom Deepak giving information about the fraud.
Victim groom Deepak giving information about the fraud.

सोशल मीडिया की दोस्ती

दूल्हे दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से जालंधर का रहने वाला है और अभी दुबई में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह शादी के लिए भारत आया है। दीपक ने बताया कि उसकी मोगा के कोट मोहल्ला में रहने वाली लड़की मनप्रीत कौर से 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

धीरे-धीरे बात बढ़ती गई तो दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार हो गया और दीपक ने उसके साथ शादी करने की बात की। इस पर मनप्रीत ने 2 दिसंबर 2024 को शादी की तारीख फाइनल कर दी।

लड़की पहले ही ले चुकी थी 60 हजार

2 दिसंबर की फाइनल डेट समझ कर दीपक शादी की तैयारी में जुट गया। तभी 29 नवंबर को मनप्रीत का फोन आया और उसने कहा कि उसके पिता की तबीयत खराब है। शादी की डेट पीछे करनी पड़ेगी।

इसके बाद दीपक ने कहा कि 2 को नहीं तो 6 दिसंबर को शादी कर लेते हैं। दीपक की यह बात लड़की ने भी मान ली। दीपक ने बताया कि लड़की उससे 60 हजार रुपए भी ले चुकी है।

मैरिज पैलेस का पता भी बताया

दीपक ने कहा, ‘मैंने आज उसे (मनप्रीत कौर) सुबह फोन किया कि मैं रेडी हूं, और बारात लेकर आ रहा हूं। तब मनप्रीत ने कहा कि बारात लेकर रोज गार्डन आना जो कि गीता भवन के पास है। मैंने मोगा पहुंचने के बाद उसे फोन किया, तो उसने फोन काट दिया और बाद में स्विच ऑफ कर दिया।

जब काफी देर हो गई तो हमने आसपास रोज गार्डन के बारे में पूछा। तब हमें पता चला कि यहां रोज गार्डन नाम का कोई पैलेस है ही नहीं। दीपक ने कहा कि मैं 150 लोगों की बारात लेकर आया हूं, लेकिन लड़की ने मेरे साथ धोखा किया और मेरे परिवार की बेइज्जती करवा दी।’

लड़की ने खुद को बताया था वकील

दीपक पिछले 6 सालों से दुबई में ही रह रहा था। दुबई में ही रहते हुए उसकी लड़की से फ्रेंडशिप हुई थी। लड़की ने बताया था कि वह मोगा में वकील है। मीडिया से बात करते हुए दीपक ने बताया कि वह लड़की से कभी मिला नहीं, क्योंकि वह विदेश में था। शादी की बात चली तो लड़की के घर वालों ने उसके घर वालों से बात भी की थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर साउथ सिटी थाने के अधिकारी ​​​सरदारा सिंह ने बताया है कि हमें दूल्हे दीपक ने शिकायत दी है। वह गांव मड़ियाला जिला जालंधर का रहने वाला है। हमने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: वार्ड- 20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के लिए उमा बेरी ने घर-घर मांगे वोट, ... Punjab News: पुलिस स्टेशन पर हमला: डीजीपी गौरव यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: पंजाब के पेस विंटर कैंपस कर रहे हैं अकादमिक उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचा... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार Punjab News: सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाला भगोड़ा ठेकेदार को विजीलेंस ने किया काबू Canada News: कनाडा में जालंधर की लड़की की मौत, इसी साल गई थी विदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 'तरंग' वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाया ... Punjab News: गायक एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें Holiday News: पंजाब में हुआ छुट्टी का ऐलान, जानें कब Punjab News: पंजाब में दिखे बॉलीवुड एक्टर संजय बाबा, फैंस ने घेरा