डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) जिले में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी खेत मालिकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करके 3 लोगों घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। जिनमें में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खेत में ट्रैक्टर घुसाने का किया विरोध
अबोहर क्षेत्र के गांव केराखेड़ा निवासी मदन पुत्र पिरथी लाल ने बताया कि आज सुबह वह, उसका बेटा पवन और भाभी सोमा पत्नी सुभाष खेत में सरसों की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक ने गेहूं के खेत से ट्रैक्टर निकाल लिया। जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल खराब हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त पड़ोसी तैश में आया और जिस जगह पर वे सरसों की बुआई कर रहे थे, उसके ऊपर से जानबूझ कर दो पहिया वाहन चला दिया।
जब उन्होंने ऐतराज जताया तो पड़ोसी खेत मालिक ने अपने साथियों को बुलाकर उन पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए है।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
इधर अस्पताल के डॉक्टर स्वपनिल ने बताया कि इस मामले कुल 6 लोग अस्पताल में भर्ती हुए है। जिनमें मदन के सिर पर गहरी चोटों के कारण करीब 15 टांके आए हैं। जबकि पवन की भी बाजू टूटी हुई है और सोमा भी मामूली रूप से घायल है। इनमें से मदन को सिटी स्कैन और पवन को एक्स-रे के लिए रेफर करना पड़ सकता है।
इस बारे को लेकर सदर थाना के प्रभारी सुनील कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस झगड़े की सूचना अभी मिली है। जैसे ही अस्पताल से ऑनलाइन एमएलआर प्राप्त होगी उसी के आधार पर जांच करके बनती कार्रवाई की जाएगी।


