डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से एक्सीडैंट की खबर है। खबर है कि इस एक्सीडैंट में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एक SHO की मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO अमलोह रोड से गुजर रहे थे। अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग (Air Bag) खुल गए। बावजूद इसके SHO के सिर में गंभीर चोटें आईं। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अधिकारी का नाम दविंदरपाल सिंह है, जो समराला पुलिस थाने (Samrala Police Station) में बतौर SHO तैनात थे।

घर से लौटते समय हादसा
जानकारी के अनुसार एसएचओ दविंदरपाल सिंह थाने से मंडी गोबिंदगढ़ अपने घर लौट रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा भीषण था। आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि SHO की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ एसएचओ के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी।


