Weather Today: पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी, मनाली-लेह समेत कई सड़कें बंद, उत्तर भारत में शीतल लहरी से ठंड बढ़ी

Daily Samvad
4 Min Read
Weather Kashmir

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Today: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। पहाड़ी राज्य़ों के कई इलाकों में हिमपात के कारण सड़कें बंद कर दी गई हैं। यहां आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई। वहीं, पंजाब (Punjab) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 8 दिसंबर, 2024 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, मैदानी इलाके में शीतलहर चलने से अब दिन में ठंड बढ़ गई है।

Weather Update
Weather Update

श्रीनगर का पारा माइनस 4.1

शुष्क मौसम के बीच समूची कश्मीर घाटी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। पारा गिरकर और नीचे चला गया है। गुरुवार की रात को कश्मीर के सभी क्षेत्रों में तापमान जमाव बिंदु से और नीचे गया।

श्रीनगर में माइनस 4.1 डिग्री के साथ मौजूदा सर्दियों की सबसे ठंडी रात रही। दक्षिणी कश्मीर में शोपियां माइनस 6.6 डिग्री तापमान के साथ पहलगाम और गुलमर्ग से भी ज्यादा ठंडा रहा। यह जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा।

leh snowfal
leh snowfal

डल झील जमने लगी

भीषण ठंड में डल झील समेत घाटी के अधिकांश जलस्रोत आंशिक तौर पर जमे रहे, जबकि नलों में पानी दोपहर तक जमा रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भी शुष्क मौसम रहने के आसार जताए हैं। इसके चलते रात के तापमान में और गिरावट की उम्मीद है।

उत्तराखंड में बढ़ गई ठंड

वहीं उत्तराखंड में अब मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। आज पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में सक्रिय होने के आसार हैं।

जिसके बाद हिमालय की चोटियों पर हल्का हिमपात देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम तक उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

Rohtang News
Rohtang News

दिल्ली में मौसम का हाल

बीते वर्षों के सापेक्ष इस वर्ष दिसंबर माह में प्रदूषण को लेकर स्थिति बेहद अच्छी दिख रही है। मौसम के जानकारों ने बताया कि बीते दिनों से पश्चिमी दिशा की ओर से 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे प्रदूषण ज्यादा नहीं बढ़ पा रहा है।

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को भी नोएडा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 125 व ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 180 येलो श्रेणी में दर्ज हुआ है। दिसंबर माह के शुरुआती दिन में प्रदूषण का स्तर आरेंज श्रेणी में था। उधर, स्विस एप के अनुसार शनिवार का नोएडा का एक्यूआइ 147 व ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 152 दर्ज हुआ।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल इस जिले में बिजली रहेगी गुल, ये इलाके प्रभावित Jalandhar News: वार्ड- 20 से कांग्रेसी उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में ... Jalandhar News: वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को अलग-अलग सोसाइटियों के प्रधानों ने ... Holiday News: पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल; जाने कब Arpan Samaroh: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने करोड़ों रुपये की जब्त की गई वस्तुएं असली मालिकों को लौटाईं Punjab News: फरिश्ते योजना जीवन बचाने में साबित हो रही वरदान, 223 दुर्घटना पीड़ितों का हुआ मुफ्त इला... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजाद... Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, दिया ये आदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित