डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर) । Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक व्यक्ति पैसे के लालच में आकर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। दरअसल, थाना सदर के अंतर्गत आते इलाके में एक व्यक्ति ने पैसे के लालच में आकर पहले खुद और अपनी अमृतधारी पत्नी और अमृतधारी बेटे समेत अपना धर्म परिवर्तन कर लिया, आरोप है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
धर्म परिवर्तन के बाद उसने पादरी (Priest) के कहने मे आकर सिख धर्म और हिंदू धर्म की बीच चौराहे बेअदबी कर दी, सदर पुलिस (Police) ने सिख स्टूडेंट फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कूड़े के ढेर पर मिली फोटो
थाना सदर फिरोजपुर के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, सिख स्टूडेंट फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई जसपाल सिंह से शिकायत मिली थी कि गांव इच्छे वाला नजदीक मोड पर स्थित गिलको वेली के सीवरेज के पास कूड़े के ढेर पर गुटका साहिब, श्री साहिब, कटे हुए बाल, सिख धर्म से संबंधित पवित्र चिन्ह और हिंदू धर्म से जुड़े देवी देवताओं के स्वरूप कोई फेंक गया है। वहां कूड़े के ढेर पर मौके पर एक फोटो मिली है जो की धर्मेंद्र सिंह पुत्र राजा सिंह और उसके परिवार की है।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की धर्मेंद्र सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने माना कि पैसे के लालच में उसने अपने परिवार समेत धर्म परिवर्तन किया और फिरोजपुर कैनाल कालोनी मे रहने वाले पादरी प्रदीप के कहने पर यह सिख धर्म और हिंदू धर्म से संबंधित सारा धार्मिक सामान उसने कुड़े के ढेर पर फेंका।
थाना सदर के प्रभारी जसवंत सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में आरोपी धर्मेंद्र सिंह वासी रिखी कालोनी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर और उसे गिरफ्तार कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने कहा की जांच पड़ताल के दौरान अगर और कोई भी दोषी पाया गया उसको भी दर्ज पर्चे मे नामजद कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।