डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाबी सभ्याचारक को देश-विदेश में प्रोत्साहित करने वाले पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दीपक बाली (Deepak Bali) को पंजाब सरकार (Punjab Government) में बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपक बाली को पंजाब सरकार ने पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड का एडवाइजर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) के दीपक बाली पिछले कई साल से देश और विदेशों में पंजाब सभ्याचार, पंजाबी बोली और पंजाबियत को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नजदीकी दीपक बाली को AAP में अहम जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
पढ़ें सरकार का पत्र
दीपक बाली के नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेताओं, कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने बधाई दी है। दीपक बाली की नियुक्ति 7 दिसबंर को हुई है, इसे लेकर AAP के वर्करों ने अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है।