डेली संवाद, नई दिल्ली। Bomb Threat: शहर के दो नामी स्कूलों (School) में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि दोनों स्कूलों में बम लगाया गया, जिसे कभी भी ब्लास्ट किया जा सकता है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी के बाद स्कूल में छुट्टी (Holiday) हो गई और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मामला दिल्ली (Delhi) के दो नामी स्कूलों का है। इसमें एक स्कूल आरके पुरम में और दूसरा पश्चिम विहार में स्थित है। स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई।
पहले भी स्कूलों को धमकी मिल चुकी है
आपको बता दें कि स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल मिलने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं। जांच में ऐसी सभी धमकियां फर्जी निकली।