डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां (Holiday) शुरू होने जा रही है। खबर सामने आ रही है कि जल्द ही स्कूलों में छुट्टी (Holiday) शुरु हो जाएगी। बताया जा रहा कि इस महीने में आखिरी दिनों (यानि 20 दिसंबर) के बाद शिक्षा विभाग स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर से पहले पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों के स्कूलों में सदियों की छुट्टियों (Holidays) की घोषणा की जा सकती है। हालांकि इन छुट्टियों को लेकर किसी अधिकारी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।

कई इलाकों में हो सकती बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 10 दिसंबर यानि कल से कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिस कारण लोगों को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से हिमाचल, दिल्ली, पंजाब समेत कई शहरों में मौसम (Weather) ने करवट लेनी शुरू कर दी है, जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज पंजाब के कई जिलों में बारिश की सभांवना भी है।


