Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Silk Mark Expo 2024 concluded successfully

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: किसान भवन (Kisan Bhawan), सेक्टर 35, चंडीगढ़ (Chandigarh) में आयोजित सिल्क मार्क एक्सपो 2024 आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नवदीप वर्मा ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया और कारीगरों की शिल्पकला की सराहना की। इस सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन 4 दिसंबर को पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा किया गया था। इस एक्सपो में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Silk Mark Expo-2024
Silk Mark Expo-2024

सजावट की वस्तुएं प्रदर्शित की गईं

पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों ने अपने स्टॉल लगाए, जिनमें शानदार रेशमी उत्पाद जैसे साड़ियां, स्टोल और घरेलू सजावट की वस्तुएं प्रदर्शित की गईं।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती शैलेंद्र कौर ने कहा कि प्रीमियम रेशमी उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं की भारी मांग रेशम उत्पादन के प्रति बढ़ती जागरूकता और इसकी बढ़ती मांग को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब एरी, तसर और मुलबेरी (शहतूत) की खेती की जा रही है।

ये रहें उपस्थित

यह उपलब्धि राज्य में रेशम उत्पादन संबंधी और अधिक पहलें शुरू करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर बागवानी विभाग की निदेशक श्रीमती शैलेंद्र कौर ने एक्सपो की सफलता में प्रदर्शकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए।

समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब सेरीकल्चर के डी.डी.एच.-कम-नोडल अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह, वरिष्ठ फील्ड सहायक (आर.ओ.) विकास मिश्री, सहायक नोडल अधिकारी मिस मीनू, और बागवानी विभाग की ए.आई.एफ. योजना के सलाहकार युवराज औलख उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में हैरान करने वाला मामला, कार में NRI का शव छोड़ महिला फरार; पढ़ें पूरी खबर Jalandhar News: जालंधर में मिली खून से सनी लाश, काफी दिन से था लापता Holiday News: पंजाब में फिर से छुट्टी की घोषणा, जाने कब Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, कई लोग जख्मी Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, बहुमंजिला इमारत ढही, कईयों के मारे जाने की खबर, अब तक 2 शव बाहर न... Daily Horoscope: लंबी यात्रा पर जाने का बना सकते हैं प्लान, घर में आएंगे मेहमान, पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: आज करें सूर्यदेव जी की पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Canada News: पंजाब की लड़की की कनाडा में मौत, इस वजह से गई थी विदेश Punjab News: गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इस शो का किया उद्घाटन, 74 लाख रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए Punjab News: स्पीकर संधवां ने हरविंदर सिंह हंसपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया