डेली संवाद,नई दिल्ली। Pushpa 2: फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का प्रीमियर देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा, हालांकि इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी मुताबिक फिल्म प्रीमियर दौरान एक महिला की मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म का प्रीमियर था। इस दौरान अदाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रशिमका मांदाना (Rashmika Mandanna) भी आए थे।
इसी दौरान भारी भीड़ होने के कारण 35 साल महिला की दम घुटने से मौत हो गई, साथ एक 13 साल का बच्चा गंभीर घायल हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर मामले ही जांच करके 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वॉयरल हो रही है।