डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में पिछले दिनों हरियाणा (Haryana )के अंबाला(Ambala) के रहने वाले हर्षदीप सिंह अटल(Harshandeep Singh Anttal) की हत्या(Murder) की गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
पुलिस अधिकारियों ने बताया की 30 साल के इवान रेन और 30 साल के जूडिथ सौलटॉक्स ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें हत्या एडमोटन शहर में 6 दिंसबर को हुई थी ।जानकारी मुताबिक हर्षदीप सिंह (Harshandeep Singh)सुरक्षा गार्ड का काम करता था।
हर्षदीप सिंह हत्या मामला
पिछले दिनों उस की गोली मर के हत्या कर दी गई ।पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंच कर अधिकारी उसे घायल हालत में अस्पताल ले कर गए , जहां डाक्टरों ने उसे मृत ऐलान कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों समेत एक हथियार बरामद कर लिया है ।