डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में रहने वाले सिखों में विशेष रूप से पगड़ी और दाढ़ी रखने वालो के साथ घृणा अपराधों की घटनाओं से भारत में चिंता बढ़ गई है। भारत से जो बच्चे कनाडा (Canada) में पढ़ाई करने के लिए गए है या फिर वहां पर वर्क परमिट(Work permit) है। उन लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कनाडा (Canada) में लगातार हो रही हत्याओं(Murder) के कारण सिख जगत में भी रोष देखने को मिल रहा है। बता दे की पंजाब (punjab) के युवा रोजगार और सुनहरे भविष्य के लिए विदेश जाते है पर लगातार हो रही घटनाओं से पंजाबी समुदाय(Punjabi Community) चिंतित है और अब लोग भारत(India) वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए है।

सिख नौजवानों की हत्या
वही कनाडा (Canada) में कई लोगों को उत्पीड़ना का सामना करना पड़ रहा है ,जो चिंता का विषय है। आपको बता दें की सिख समाज(Sikh Community) के लोगो ने कनाडा (Canada) में बहुत मेहनत कर अपनी पहचान बनाई है। कनाडा में बहुत सारे सिख नौजवानों की हत्याओं (Murder) के मामले सामने आ रहे है ।


