डेली संवाद, जालंधर। Municipal Corporation Election: Nagar Nigam Chunav in Punjab – पंजाब (Punjab) में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है। लुधियाना (Ludhiana) में अकाली दल को छोड़ दें तो अभी किसी भी नगर निगम में किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) में कल यानी सोमवार (9 दिसंबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मगर फिलहाल किसी भी पार्टी के उम्मीदवार फाइनल नहीं हैं। आज कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। सोमवार को पहले दिन के नामांकन में किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए नहीं पहुंचा है।
85 वार्डों में होंगे चुनाव
जानकारी के अनुसार जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों पर चुनाव होंगे। 85 वार्डों के लिए 12 जगहों पर नामांकन दाखिल किया जा सकता है। जालंधर के 85 वार्डों के लिए निगम चुनाव होने हैं। लेकिन सोमवार को नामांकन के पहले दिन ज्यादातर राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवार नामांकन की जगह को लेकर असमंजस में रहे।
नगर निगम के लिए इन जगहों पर होंगे नामांकन
हालांकि, जिला प्रशासन ने नामांकन के लिए शहर के 12 अलग-अलग स्थानों पर रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों और स्थानों की सूची तय कर दी है। नामांकन का आज दूसरा दिन है। उधर, सियासी दल अभी तक अपने उम्मीदवार तय नहीं कर सके।