डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: अगर आप भी असला (Gun) रखते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा नगर परिषद चुनावों के ऐलान के साथ ही चुनाव संहिता लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस संबंध में सरवन सिंह बल्ल DSP फिल्लौर ने असला धारकों से अपील की है कि वे तुरंत अपना असला 3 दिनों के अंदर पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं। सरवन सिंह बल्ल ने कहा कि अगर असला धारक अपना असला जमा नहीं करवाते तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
21 दिसंबर को पड़ेंगे वोट
बता दें कि पंजाब में 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों पर 21 दिसंबर को चुनाव होंगे। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और ये चुनाव ई.वी.एम. मशीनों से होंगे।
पंजाब में फगवाड़ा, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला (Patiala) में निगम चुनाव होंगे। निगम चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।