डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: फाजिल्का(Fazilka) से बेहद दुखदाई ख़बर सामने आ रही है। जानकारी मुताबक मृत अजय सिंह ने कहा था की ‘मां रोटी पका कर रखना, मै आ गया’ पर बाद में घर उसकी मौत की खबर आई। जिसके कारण परिवार का रो -रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मृतक अजय ने पिता मक्खन सिंह ने बताया की उनका बेटा अपनी मां को गया था कि वह रोटी बनाकर रखे वह कुछ ही समय में घर आएगा, लेकिन मां को क्या पता था कि उस के बेटे की मृतक देह घर वापस आएगी। मक्खन सिंह ने कहा कि उनका बेटा अपने दोस्त गोरु के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था।

गाय आने से हुआ हादसा
मोटरसाईकिल के सामने गाय आने से वह हादसे(Accident) का शिकार हो गया। जिसे कारण उस की मौके पर मौत(Death) हो गई । सुचना मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है ।






