डेली संवाद, पंजाब । Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से नगर परिषद चुनावों के ऐलान के साथ ही सख्त आदेश भी जारी कर दिए गए है। अधिकारियों की ओर से असला लाइसेंस धारकों से अपील की गई है की वे तुंरत अपना असला 3 दिनों के अंदर पुलिस स्टेशन ने जमा करवाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस सबध में सरवन सिंह बल्ल ने कहा की अगर कोई असला धारक (Asla holder) अपना असला जमा नहीं करवाता जो उस के ख़िलाफ़ सख्त करवाई की जाएगी। आपको बता दें की पंजाब (Punjab) में 5 नगर निगमों (Municipal Corporation)और 43 नगर परिषदों (Municipal council)के 21 दिंसबर को चुनाव होंगे ।
21 दिंसबर को होंगे चुनाव
यह चुनाव सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। पंजाब में जालंधर (Jalandhar) ,अमृतसर (Amritsar),पटियाला (Patiala), लुधियाना (Ludhiana),फगवाड़ा (Phagwara) में निगम चुनाव होंगे।