Delhi Election: चुनाव से पहले AAP में बगावत के आसार, स्पीकर के घर बुलाई गई मीटिंग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) में कभी बगावत हो सकती है। दिल्ली (Delhi) के विधानसभा चुनाव में अभी करीब दो महीने बाकी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) दो बार में 31 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुकी है। बड़ी बात ये है कि कैंडिडेट की लिस्ट में 24 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, वे नाराज हैं और पार्टी के फैसले के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आज, बुधवार को 20 MLA विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल (Ramnivas Goyal) के घर मीटिंग करेंगे।

विधायकों का टिकट कटना तय

सूत्रों के मुताबित तीसरी लिस्ट में भी कुछ विधायकों का टिकट कटना तय है। उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में कुछ विधायक तो खुलकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन कुछ ने पार्टी के भीतर ही बगावत कर दी है।

सीलमपुर से विधायक रहे अब्दुल रहमान ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सीलमपुर से पार्टी ने कांग्रेस से आए चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है। जुबैर अहमद कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे हैं। उन्होंने 29 अक्टूबर को पार्टी जॉइन की थी।

elections
elections

स्पीकर के घर आज मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट 24 घंटे में आ सकती है। पता चला है कि इसमें दो और विधायकों के टिकट काटने का फैसला ले लिया गया है। संगम विहार से दिनेश मोहनिया और मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के टिकट कटना तय है।

ऐसे में 20 विधायक पार्टी के खिलाफ लामबंद होने की तैयारी में हैं। ये सभी बुधवार दोपहर 3 बजे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर के घर जुटेंगे।’ सूत्रों के मुताबिक नाराज विधायक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। अगर पार्टी में रहकर कार्यकर्ता की तरह मोर्चा खोलना है, तो फिर ठोस स्ट्रैटजी बनानी पड़ेगी।’













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *