डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Punjab Today: पंजाब (Punjab) के कई शहरों और चंडीगढ़ (Chandigarh) में शीतलहरी ठंड से बढ़ गई है। माना जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ में भी शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग की तरफ से 14 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पंजाब के औसत अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री और चंडीगढ़ के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि राज्य में तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम है।
ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ी
पंजाब में सबसे अधिक तापमान आनंदपुर साहिब 22.2 डिग्री दर्ज किया गया है। बाकि सभी जिलों का तापमान इससे कम रहा है। सबसे कम तापमान गुरदासपुर और पठानकोट में दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय लोगों को काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
आज हिमाचल से सटे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, संगरूर, रूपनगर और मोहाली में शीतलहर का येलो अलर्ट है। अभी तक बारिश संबंधी कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में मौसम शुष्क रहेगा।