डेली संवाद, नई दिल्ली। Good News: भारतीय पर्यटक सबसे ज्यादा थाईलैंड जाते हैं। थाईलैंड (Thailand) जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबर आई है। दिल्ली के रॉयल थाई दूतावास ने एलान किया है कि भारत में एक जनवरी 2025 से थाईलैंड का ई-वीजा (E-VISA) मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इसके साथ ही भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 60-दिवसीय वीजा छूट भी प्रभावी रहेगी। इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक थाईलैंड घूमने जा सकेंगे। बैंकॉक, पटाया, फुकेट, चियांग माई और कोह समुई भारतीय पर्यटकों के पसंदीदा स्थल हैं।
2019 में 20 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटकों ने थाईलैंड का दौरा किया था। कोविड-19 (Covid-19) महामारी में यहां पर्यटकों की आमद कम हुई। मगर इसके बाद तेजी से भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ी। इससे थाईलैंड को काफी फायदा मिला।
ई-वीजा शुरू करने का एलान
भारतीय पर्यटकों की तादाद बढ़ाने के लिए थाईलैंड ने भारत में ई-वीजा शुरू करने का एलान किया है। दूतावास ने कहा कि आवेदकों को वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए संबंधित दूतावास और महावाणिज्य दूतावास में ऑफलाइन भुगतान का विकल्प मिलेगा।
मगर वीजा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। दूतावास ने कहा कि ई-वीजा प्रणाली के बारे में दूतावास और महावाणिज्य दूतावासों को आगे की जानकारी और विवरण समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदकों को वीजा शुल्क मिलने के 14 दिन में वीजा प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
आवेदनों की समय सीमा जारी
थाई दूतावास ने नियमित वीजा आवेदनों की समय सीमा जारी कर दी है। दूतावास ने कहा कि सामान्य पासपोर्ट आवेदन जिन्हें वीजा प्रक्रिया कंपनियों के पास जमा किया गया है, वे 16 दिसंबर तक स्वीकार की जाएंगीं।
जबकि राजनयिक और अन्य आधिकारिक पासपोर्ट वाले आवेदन दूतावास और महावाणिज्य दूतावास में 24 दिसंबर तक स्वीकार होंगे। इसके अलावा व्यापार और पर्यटन के लिहाज से भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 60-दिवसीय वीजा छूट प्रभावी रहेगी।