डेली संवाद, लुधियाना। Power Cut: पंजाब (Punjab) वासियों के नई मुसीबत कड़ी हो गयी है। दरअसल, ताजपुर रोड बिजली (Electricity) घर में लगी भयानक आग (Fire) के करीब 14 घंटे बाद भी ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारियां और धुआं निकल रहा है। बीती रात लगी आग के बाद इलाके में ब्लैकआउट हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
फिलाहल पावरकॉम द्वारा अस्थायी तौर पर बिजली सप्लाई शुरू करने की कोशिश की जा रही है पर बिजली सप्लाई सामान्य होने में अभी 5 से 7 दिन लग सकते हैं।
इस हादसे के बाद पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर DPS ग्रेवाल के नेतृत्व में लुधियाना के इंजीनियर जगदेव सिंह हंस, डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह, एक्सियन फोकल प्वाइंट अमरिंदर सिंह संधू और एक्सियन सी.एस.सी. राजिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके का दौरा किया।
7 दिनों तक ठीक होगी बिजली लाइन
इस दौरान पावरकॉम विभाग की विभिन्न टीमें इलाके में बिजली की सप्लाई को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।
इसलिए इलाके से गुजर रहे अन्य फीडरों पर लोड डालकर कई इलाकों में अस्थायी तौर पर बिजली शुरू कर दी गई है। मौके पर नए ट्रांसफार्मर लगाने सहित बिजली लाइनों को पूरी तरह से ठीक करने के लिए करीब 5 से 7 दिन का समय लगने की संभावना है।