डेली संवाद, अमृतसर। Weather Punjab Today: पंजाब (Punjab) में फिर से अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल, पंजाब-चंडीगढ़ में कोल्ड-वेव (Cold Wave) का अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 दिसंबर तक पंजाब-चंडीगढ़ में तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
बीते दिन भी पंजाब के तापमान में 0.3 और चंडीगढ़ में 0.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि पंजाब के 7 शहर ऐसे थे, जिसका तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। पठानकोट में तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, संगरूर, रूनगर और एसएएस नगर में येलो अलर्ट जारी है। यहां तापमान 2 से 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से गिरेगा तापमान
पंजाब से सटे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ही पंजाब में तापमान लगातार गिर रहा है। वहीं, अपने वाले एक सप्ताह तक बारिश के असार नहीं बन रहे हैं। जिसके चलते मौसम शुष्क बना हुआ है।
पंजाब- चंडीगढ़ में कम बारिश
दिसंबर महीना भी पंजाब के लिए शुष्क बना हुआ है। पंजाब में 84 फीसदी और चंडीगढ़ में 91 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। जालंधर, एसबीएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर के अलावा किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई है।
वहीं, दिसंबर के पहले 11 दिनों में चंडीगढ़ में सामान्यत: 5.1 डिग्री बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक यहां 0.4 एमएम बारिश रिपोर्ट हुई है, जो सामान्य से 91 फीसदी कम है।