डेली संवाद, दीनानगर। Punjab News: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (IND-PAK International Border) पर स्थित बी. ओ. पी. रोषा, जो ब्लॉक कलानोर के अधीन आता है, के नजदीक देर शाम एक किसान के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) मिला।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक रोशा गांव का किसान हरजिंदर सिंह जब खेतों का चक्कर लगाने गया तो उन्होंने एक ड्रोन देखा और BSF को तुरंत सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस
इस संबंधित सूचना मिलते ही बी.एस.एफ. के उच्च अधिकारी, जवान और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंचे गए और ड्रोन को कब्जे में लेकर अगली कानूनी शुरू कर दी है। ऐसा देखा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पर बहादुर बी.एस.एफ. के जवानों ने हरकतों को किया नकाम जाता है।






