Punjab News: पंजाब के थाने में आतंकी हमला, खालिस्तानी आतंकी ने ली सारी जिम्मेदारी

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Ghania's Bangar police station in Gurdaspur district, where the hand grenade was thrown.

डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के पुलिस थाने (Police Station) पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में बटाला के घनिया के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका। हालांकि किसी कारण यह फटा नहीं, जिससे नुकसान होने से बच गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

हमले की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किया जाएगा।

जांच शुरू

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हमले को लेकर बटाला पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह ग्रेनेड फेंका गया। वहां बाइक पर 2 युवक आए। जिन्होंने कोई चीज थाने की तरफ फेंकी। उसी के ग्रेनेड होने का शक है।

इसका पता चलने के बाद गुरदासपुर के एसएसपी सोहेल कासिम मीर समेत अन्य अधिकारी और एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लगा रही है। वहीं देर रात ADGP नौनिहाल सिंह भी गुरदासपुर पहुंचे थे। माना जा रहा है कि वे भी इसी मामले में आए थे।

जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- अगले एक्शन का इंतजार करें

ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है।

पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा।

इसके साथ पोस्ट में लिखा अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें।

आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर

खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। वह अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था।

अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका

अमृतसर में हाल ही में रात करीब 3 बजे हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी में हुए इस बम धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है कि ये हैंड ग्रेनेड ही था या कुछ और।

पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली हैं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है।

अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बीते दिन मिले बम के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया का नाम सामने आया था। बम में आरडीएक्स का उपयोग किया गया था। बम का वजन करीब 800 ग्राम था।

पुलिस थाने की सीसीटीवी भी सामने आई थी, जिसमें दो युवक आए और आईईडी थाने के एक साइड पर रख कर उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगा दिया था। जिससे कोई भी थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए। मगर गनीमत रही थी कि उक्त बम तकनीकी कारण के चलते फटा नहीं और कई मुलाजिमों की जान बच गई।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, दिया ये आदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित Jalandhar News: MLA कोटली के भांजे की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे आरोपी Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, एक्जाम पोस्टपोन Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, जारी हुआ आदेश; पढ़ें Punjab News: पंजाब के अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड, मची भगदड़ Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेसी MLA के भांजे को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा, हत्या; जाने पूरा माम... Daily Horoscope: परिवार आपके पक्ष में रहेगा, मान-सम्मान में होगी वृद्धि; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, गणपति बप्पा की करें पूजा; पढ़ें पंचांग