डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: वार्ड नंबर 80 से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अश्वनी अग्रवाल (Ashwani Agarwal) के चुनावी अभियान का नेतृत्व अब महिला शक्ति करेगी। शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 80 के लिए एक नया क्रांतिकारी मोड़ लेकर आई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
सुबह की कड़कड़ाती ठंड में श्रीमती संतोष रानी के नेतृत्व में वार्ड की महिलाएं जब हाथों में पीले झंडे लिए हुई निकली तो सभी शहरवासी चौंक गए।
अधिक वोट डालने की अपील
ऐसी ठंड में महिला शक्ति का ऐसा स्वरूप देखकर हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया अपने वार्ड में बदलाव लाने के लिए महिलाओं द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को सबने सराहा।
“आप” के उम्मीदवार अश्वनी अग्रवाल जी के लिए डोर टू डोर अभियान की शुरुआत करते हुए महिलाओं ने घर घर जाकर पार्षद चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।