डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) के वार्ड-12 से जमीन से जुड़े समाज सेवक हैप्पी मिन्हास (Happy Minhas) ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर कर लग्जरी गाड़ियों की सवारी करने वाले और विदेशी धरती पर रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी के होश उड़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) में AAP का सबसे ज्यादा मजबूत गढ़ माने जाने वाला सैंट्रल हलका आज तिनके की तरह बिखर चुका है। वार्ड-12 में पिछले कई साल से घर घर जाकर लोगों के सुख और दुख में शामिल होने वाले जमीनी समाज सेवक AAP वर्कर हैप्पी मिन्हास की टिकट काटकर AAP ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है।
कई साल से हैप्पी करते आ रहे हैं सेवा
हैप्पी मिन्हास पिछले कई साल से दिनरात एक कर मेहनत करके AAP को संगठित करने का काम किया। लेकिन जब टिकट की बारी आई तो अरबपति टुट ब्रदर्स को टिकट दे दी गई। जिससे वार्ड-12 का आम वर्कर ठगा महसूस कर रहा है। वर्करों ने ऐलान कर दिया कि उनके सुख दुख में खड़े रहने वाले हैप्पी मिन्हास को आजाद लड़ाएंगे।
वार्ड के वर्करों और लोगों के ऐलान के बाद हैप्पी मिन्हास ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरकर अरबपति AAP प्रत्याशी टुट ब्रदर्स को चौंका दिया है। चर्चा यह है कि विदेशी धरती पर टुट ब्रदर्स पंजाब समेत दिल्ली के AAP के बड़े नेताओं की जमकर खातिरदारी करते हैं, जिससे एक आम वर्कर की टिकट काट कर अरबपति टुट ब्रदर्स को टिकट दी गई है।