डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar News) के वार्ड-20 में कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान (Dinanath Pradhan) को भारी जनसर्मथन मिल रहा है। आज दीनानाथ प्रधान ने कई मोहल्ले में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान महिलाओं के हुजूम ने दीनानाथ प्रधान का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वार्ड महिलाओं ने आज दीनानाथ प्रधान को पार्षद बनाने का प्रण लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने आज वार्ड के कमल विहार, गुरु नानकपुरा, सतनाम नगर, एकता नगर और साथ लगते मोहल्ले में डोर टू डोर कैंपेन किया। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने दीनानाथ प्रधान को फूल मालाओं के साथ नोटों का हार पहना कर स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट डालने का वायदा किया।
दीनानाथ प्रधान को भारी वोटों से जिताना है
आज सुबह कमल विहार में दीनानाथ प्रधान ने घर घर जाकर वोट मांगे। कमल विहार के लोगों ने एक साथ ठान लिया है कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाकर दीनानाथ प्रधान को भारी वोटों से जिताना है।
गुरु नानकपुरा में डोर टूट डोर कैंपेन के दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने दीनानाथ प्रधान को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि दीनानाथ प्रधान ईमानदार, नेकदिल और शऱीफ व्यक्ति हैं, इसलिए सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देंगे।
ये लोग कैंपेन में शामिल रहे
डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में सिमरनजीत सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, अखलिंदर सिंह, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार शामिल थे।
इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।
ये लोग रहे शामिल
दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल. मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।