डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल (Jalandhar) हलके के वार्ड-12 से आजाद उम्मीदवार समाज सेवक हैप्पी मिन्हास (Happy Minhas) ने अरबपति AAP प्रत्याशी टुट ब्रदर्स को तगड़ी सियासी पटखनी दे दी है। टुट ब्रदर्स के प्रत्याशी ने अभी से ही हार मान ली है। क्योंकि AAP की अतंरिम रिपोर्ट में टुट ब्रदर्स की हार बताई जा रही है। वहीं, हैप्पी मिन्हास को बैट चुनाव चिन्ह मिला है। इस के बाद इलाके के लोगों ने कहा कि बैट से विरोधियों को ‘पीटेंगे’।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) में AAP का सबसे ज्यादा मजबूत गढ़ माने जाने वाले सैंट्रल हलके के वार्ड-12 में पिछले कई साल से घर घर जाकर लोगों के सुख और दुख में शामिल होने वाले जमीनी समाज सेवक AAP वर्कर हैप्पी मिन्हास की टिकट काटकर AAP ने अरबपति टुट ब्रदर्स के हाथों में सौंप दे दी है।
AAP के खिलाफ जनता ने फतवा जारी कर दिया
जमीनी नेता को टिकट न देना अब आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ रही है। इस वार्ड से हैप्पी मिन्हास कई साल से काम कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने वर्कर हैप्पी मिन्हास की टिकट काटकर अरबपति टुट ब्रदर्स को दे दी। जिससे वार्ड-12 में AAP के खिलाफ जनता ने फतवा जारी कर दिया है।
वार्ड-12 की जनता ने अलग अलग जगहों पर मीटिंग करते हुए फैसला लिया है कि समाज सेवक और हैप्पी मिन्हास के साथ AAP ने धोखा दिया है, इसलिए अब जनता AAP को सबक सिखाएगी और आजाद प्रत्याशी हैप्पी को भारी मतों से जिताएगी।
चर्चा गरम है…
इस वार्ड में चर्चा गरम है कि टुट ब्रदर्स को इसलिए टिकट दे दी गई, क्योंकि टुट ब्रदर्स का विदेशों में अरबों खरबों का कारोबार फैला है और वे सत्ताधारी पार्टी AAP के कई नेताओं को विदेशी धरती पर जमकर खातिरदारी करते हैं।