डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: वार्ड-30 से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अजय चोपड़ा (Ajay Chopra) को इलाके में चौतरफा भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आज अजय चोपड़ा उस समय जीत की दहलीज पर पहुंच गए, जब AAP नेता चिराग ने उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय चोपड़ा के समर्थन में चिराग ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। चिराग ने नामांकन पत्र वापस लेने के बाद AAP प्रत्याशी अजय चोपड़ा को बिना शर्त खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया, जिससे विरोधियों के हौसले पस्त हो गए।

अजय साफ दिल और मेहनतकश नेता
चिराग ने अजय चोपड़ा को समर्थन देते हुए कहा कि अजय साफ दिल और मेहनतकश नेता है। उन्होंने कई साल से इलाके की सेवा की है। अजय चोपड़ा का समर्थन करते हुए चिराग ने कहा कि आने वाले 21 दिसंबर को आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर अजय को जिताना है।
AAP प्रत्याशी अजय चोपड़ा ने चिराग के समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि चिराग से जैसे जुझारू नेताओं का समर्थन मिलने के बाद उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी वायदे किए हैं, उनको एक एक कर के पूरा करेंगे।


