डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब से आप नेता की मौत (Death) की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, थाना सदर के अधीन आते गांव औजला में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक युवा वालंटियर की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद की गई है। घटना की सूचना थाना सदर की पुलिस मिलने पर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच का दौर शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस अनुसार आम आदमी पार्टी के युवा वालंटियर कुलवंत सिंह औजला (28 वर्षीय) निवासी गांव औजला का शनिवार की सुबह अपने ही घर में शव मिला है। वह अपने घर में अकेला रहता था और पिछले कुछ दिनों से किसी को दिखा भी नहीं है।
जांच शुरू
गांव वासियों से मिली जानकारी अनुसार उसकी एक बहन विदेश में रहती है। सुबह उसकी बहन का फोन किसी पड़ोसी को आया कि कुलवंत पिछले 2 दिनों से उसका फोन नहीं उठा रहा। जिसके बाद कुलवंत सिंह के घर जाकर देखा तो घर के कमरे में उसका शव पड़ा था। हालांकि शव के पास ही एक इंजैक्शन भी बरामद किया गया है।
वहीं डी.एस.पी. सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि गांव वासियों द्वारा सूचना देने के बाद थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है। और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।