Jalandhar News: वार्ड-20 में चली कांग्रेस के दीनानाथ प्रधान की आंधी, विरोधियों के उड़े होश, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी की मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब, बेरी बोले- हमारे समर्थकों को धमकाने वालों ने अपनी हार मान ली है

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के वार्ड-20 से कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान (Dinanath Pradhan) की चल रही जीत की आंधी को देखते हुए विरोधियों के होश उड़ गए। विरोधी पार्टी अब कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के समर्थकों को धमकाने लगे हैं। समर्थकों को धमकी की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजिंदर बेरी मौके पर पहुंचे और लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोधी डर गया है, इसलिए धमका रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने न्यू गुरुनानकपुरा में बुलाई मीटिंग में कहा कि विरोधी पार्टी के उम्मीदवार की धमकी से बिल्कुल मत डरें, धमकाने वाले विरोधी दल के नेता ने अपनी हार मान ली है। इसलिए वो फोन कर के कांग्रेस के समर्थकों को धमकी दे रहा है।

र्ड-20 में चली कांग्रेस के दीनानाथ प्रधान की आंधी, विरोधियों के उड़े होश
र्ड-20 में चली कांग्रेस के दीनानाथ प्रधान की आंधी, विरोधियों के उड़े होश

बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान जिंदा है

राजिंदर बेरी ने कहा कि विरोधी दल का उम्मीदवार कहता है कि कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के समर्थकों की दुकान और मकान में सरकारी ताला नहीं लगवा देगा। राजिंदर बेरी ने कहा कि बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान जिंदा है, लोकतंत्र जिंदा है। यहां जंगलराज नहीं है।

र्ड-20 में चली कांग्रेस के दीनानाथ प्रधान की आंधी, विरोधियों के उड़े होश
र्ड-20 में चली कांग्रेस के दीनानाथ प्रधान की आंधी, विरोधियों के उड़े होश

राजिंदर बेरी ने कहा है कि कांग्रेस के समर्थक या किसी भी वर्कर को फिर से धमकाया या फिर परेशान करने की कोशिश विरोधी पार्टी ने किया तो सबसे आगे वे खुद खड़ें होगे। वे 24 घंटे अपने वर्करों के लिए डटे रहेंगे, किसी भी वर्कर औऱ समर्थक को डरने की जरूरत नहीं है।

दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जिताने का प्रण

इसके बाद राजिंदर बेरी ने गुरु नानक पुरा, कमल विहार, सूर्या एंक्लेव में में दीनानाथ प्रधान के साथ घर घर जाकर वोट मांगे।बेरी ने कहा कि ईमानदार और शरीफ उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान को चुनो, जिससे इस इलाके में बदमाशी को खत्म किया जा सके। डोर टू डोर कैंपेन में महिलाओं ने दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जिताने का प्रण लिया।

डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में सिमरनजीत सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, अखलिंदर सिंह, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार शामिल थे।

ये लोग हुए शामिल

इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।

दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल. मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kulhad Pizza Couple: जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV... Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मिश्रित पेय पर एक कार्यशाला का किया आयो... Punjab News: टीबी उन्मूलन की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पंजाब ने दूसरा स्थान किया हासिल Jalandhar News: जालंधर में तारा पैलैस के संचालकों पर दर्ज होगी FIR, निगम अफसर ने पुलिस कमिश्नर को लि... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 किलो हेरोइन सह... Jalandhar News: जालंधर की कुख्यात महिला नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO Jalandhar News: जालंधर में भीषण कार एक्सीडेंट, दो की मौत; दो घायल Punjab News: पंजाब में युवक ने की हवाई फायरिंग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस Punjab News: मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबियों से नशों के खिलाफ जंग का अभिन्न हिस्सा बनने की अपील