डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के वार्ड-20 से कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान (Dinanath Pradhan) की चल रही जीत की आंधी को देखते हुए विरोधियों के होश उड़ गए। विरोधी पार्टी अब कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के समर्थकों को धमकाने लगे हैं। समर्थकों को धमकी की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजिंदर बेरी मौके पर पहुंचे और लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोधी डर गया है, इसलिए धमका रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने न्यू गुरुनानकपुरा में बुलाई मीटिंग में कहा कि विरोधी पार्टी के उम्मीदवार की धमकी से बिल्कुल मत डरें, धमकाने वाले विरोधी दल के नेता ने अपनी हार मान ली है। इसलिए वो फोन कर के कांग्रेस के समर्थकों को धमकी दे रहा है।
बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान जिंदा है
राजिंदर बेरी ने कहा कि विरोधी दल का उम्मीदवार कहता है कि कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के समर्थकों की दुकान और मकान में सरकारी ताला नहीं लगवा देगा। राजिंदर बेरी ने कहा कि बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान जिंदा है, लोकतंत्र जिंदा है। यहां जंगलराज नहीं है।
राजिंदर बेरी ने कहा है कि कांग्रेस के समर्थक या किसी भी वर्कर को फिर से धमकाया या फिर परेशान करने की कोशिश विरोधी पार्टी ने किया तो सबसे आगे वे खुद खड़ें होगे। वे 24 घंटे अपने वर्करों के लिए डटे रहेंगे, किसी भी वर्कर औऱ समर्थक को डरने की जरूरत नहीं है।
दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जिताने का प्रण
इसके बाद राजिंदर बेरी ने गुरु नानक पुरा, कमल विहार, सूर्या एंक्लेव में में दीनानाथ प्रधान के साथ घर घर जाकर वोट मांगे।बेरी ने कहा कि ईमानदार और शरीफ उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान को चुनो, जिससे इस इलाके में बदमाशी को खत्म किया जा सके। डोर टू डोर कैंपेन में महिलाओं ने दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जिताने का प्रण लिया।
डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में सिमरनजीत सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, अखलिंदर सिंह, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार शामिल थे।
ये लोग हुए शामिल
इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।
दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल. मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।