डेली संवाद, मुल्लांपुर दाखा। Holiday News: श्री गुरु रविदास महाराज जी (Guru Ravidas Maharaj Ji) के फरवरी 2025 में आ रहे प्रवाश पर्व पर राज्य के बैंकों में छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
दरअसल, नैगोशीएबल इंप्रूवमैंट एक्ट के तहत छुट्टी करने की मांग को लेकर पिछले दिनों “आरक्षण चोर पकड़ो मोर्चा” और श्री गुरु रविदास फैडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने जसवीर सिंह पमाली के नेतृत्व में चैयरमेन स्टेट लैवल बैंकर्स कमेटी प्रवेश कुमार को मिलकर लिखती मांग पत्र दिया था।
पिछले 5 साल से छुट्टी बंद थी
उस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार द्वारा अधिकारिक तौर पर पत्र जारी करके 12 फरवरी 2025 को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रवाश पर्व पर बैंकों में छुट्टी करने का ऐलान कर दिया गया है।
उक्त छुट्टी पर श्री गुरु रविदास फैडरेशन और “आरक्षण चोर पकड़ो मोर्चा” का धन्यावाद किया गया। बताया जा रहा है कि गुरु रविदाज जयंती पर राज्य के बैंकों में पिछले 5 साल से छुट्टी बंद की गई थी, जिस को लेकर संगतों में भारी रोष पाया जा रहा था। लेकिन उक्त फैडरेशन द्वारा काफी प्रयास के बाद छुट्टी दोबारा शुरू करवाई गई है।